Contents
नमस्कार दोस्तों, बेसन ब्रेड टोस्ट एक लोकप्रिय भारतीय व्यंजन है जो बनाने में आसान और स्वादिष्ट होता है. इस रेसिपी में बेसन या बेसन का उपयोग किया गया है, जो टोस्ट को एक स्वादिष्ट और थोड़ा मसालेदार स्वाद देता है. भारत में एक लोकप्रिय नाश्ता आइटम, बेसन ब्रेड टोस्ट एक उच्च प्रोटीन, कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन है जिसे बनाना आसान है और विभिन्न प्रकार के टॉपिंग के साथ इसका आनंद लिया जा सकता है.
स्वाद बढ़ाने के लिए आप थोड़ा नमक और मसाले भी डाल सकते हैं. बेसन ब्रेड टोस्ट एक स्वस्थ और स्वादिष्ट नाश्ते का विकल्प है जिसे आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं. और यह नाश्ता बच्चों को बेहद पसंद आता है.
बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
सामग्री | मात्रा |
बेसन | १ कप |
प्याज | ३ टेबलस्पून |
गाजर | ३ टेबलस्पून |
फ्रेंच बीन्स | ३ टेबलस्पून |
टमाटर | ३ टेबलस्पून |
धनिये के पत्ते | १ टेबलस्पून |
मिर्ची की परत | १ टेबलस्पून |
गरम मसाला | १/२ टेबलस्पून |
हल्दी पाउडर | १/४ टेबलस्पून |
नमक स्वादअनुसार | – |
खाना पकाने का तेल | २ टेबलस्पून |
बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी बनाने की विधि (How To Make Besan Bread Toast Recipe)

बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में १ कप बेसन, बारीक़ कटा हुआ प्याज, गाजर, फ्रेंच बिन्स और टमाटर डाल देंगे.

उसके बाद हम इसमें बारीक़ कटा हुआ धनिया पत्ता, १/२ टेबलस्पून गरम मसाला, स्वाद के अनुसार नमक, १ टेबलस्पून चिल्ली फलैक्स डाल दे और फिर इन सबको अच्छे से मिलाले.

फिर इसमें आधा कप पानी डालकर इसका Thick Battar बनाएंगे. और फिर इसे ५ मिनट के लिए ढककर रखना है जिससे हमारा बेसन फूल जाये.

५ मिनट बाद आप देख सकते हो हमारा Battar बनकर तैयार है. अब हम इसमें १/४ टेबलस्पून हल्दी पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिलाना है.

अगले स्टेप में हम तवा को गरम करके तेल को ग्रीस करना है. और फिर उसके बाद ब्रेड को मिश्रण में डीप करके तवे पर रखना है और फिर इसे दोनों बाजु से ब्राउन होने तक इसे पकाना है.

उसके बाद आप देख सकते हो हमारा बेहतरीन और शानदार बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी बनकर तैयार है और फिर इसे केचप और चटनी के साथ सर्व्ह कर सकते हो.
इसे भी याद से जरूर पढ़िये !
- Spaghetti हेल्थी पास्ता बनाने का आसान तरीका
- चीज मैग्गी रेसिपी
- ५ मिनट में बनाये फ्रेंच टोस्ट रेसिपी
- मिनटों में बनाये पेस्तो पास्ता रेसिपी
- सूजी का हेल्थी नाश्ता
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Besan Bread Toast Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes





