Contents
नमस्कार दोस्तों, आज हम ब्रेड से ५ मिनट में बनने वाली रेसिपी Bread Recipe In Hindi को बना रहे है. दोस्तों यह रेसिपी काफी स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरी होगी. अगर आपके घर कोई रिश्तेदार आता है उनके लिए अगर आपको कुछ बनाना है तो यह रेसिपी आप जरूर बना सकते हो. तो चलिए दोस्तों आज हम बनाने वाले है ब्रेड का नाश्ता.
Bread Recipe In Hindi
आवश्यक सामग्री
🔹ब्रेड – ४
🔹घी – १ टेबलस्पून
🔹ऑइल – २-३ टेबलस्पून
🔹सरसों के बीज – १/२ टेबलस्पून
🔹जीरा – १/२ टेबलस्पून
🔹प्याज – १/२ कप
🔹करी पत्ते – ५-६
🔹हरी मिर्च – २
🔹हल्दी पाउडर – १/४ टेबलस्पून
🔹लाल मिर्च पाउडर – १/२ टेबलस्पून
🔹गरम मसाला – १/२ टेबलस्पून
🔹टोमेटो – १/२ कप
🔹टोमेटो सॉस – १ टेबलस्पून
🔹नमक – स्वाद के अनुसार
{ब्रेड का नाश्ता बनाने की विधि}
पहले तो हम ४ ब्रेड लेंगे और उसे छोटे छोटे केक की तरह काट देंगे. फिर एक पतेले में १ चमच घी डाल देंगे. फिर उसमे ब्रेड डाल देंगे. ३-४ मिनट के लिए #MEDIUM फ्लेम में पकाये. ४ मिनट बाद फ्लेम को बंद करिये. फिर नेक्स्ट स्टेप में एक पतेले में २-३ चमच तेल डालेंगे, १/२ चमच राई डालेंगे, १/२ चमच जीरा डालेंगे, १/२ कप प्याज डालेंगे, ५-६ करी पत्ता, २ हरी मिर्च, १/४ चमच हल्दी पाउडर, १/२ चमच लाल मिर्च पाउडर डालेंगे, १/२ चमच गरम मसाला डालेंगे, २-३ मिनट पकाये. फिर ३ मिनट बाद १/२ कप टमाटर डालिये और १ चमच टोमॅटो सॉस डालिये फिर ३-४ मिनट पकाये.
▶ मिनटों में बनने वाला सुबह का नाश्ता {नाश्ता स्पेशल}
▶ ब्रेड ऑमलेट रेसिपी {ब्रेकफास्ट स्पेशल रेसिपी}
फिर ४ मिनट बाद नमक डाल दीजिये स्वाद के अनुसार. फिर उसमे ब्रेड का मिश्रण डाल के अच्छे से मिक्स करिये और १ मिनट पकाये। १ मिनट बाद आपका ब्रेड नाश्ता तैयार है. और तुरंत ही आप सर्व करे. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको यह ब्रेड की रेसिपी पसंद आयी होगी। तो यह अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करिये.
(ब्रेड का नाश्ता रेसिपी की वीडियो)
▶ {ब्रेकफास्ट रेसिपी} स्वादिष्ठ उपमा रेसिपी
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Bread Recipe In Hindi) आपको पसंद आया होगा. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखे. धन्यवाद
हमारे वेबसाईट पर जरूर VISIT करना: www.DamdarRecipes.Com
2 thoughts on “५ मिनट में बनने वाली ब्रेड की रेसिपी (ब्रेकफास्ट स्पेशल) | Bread Recipe In Hindi |”