नमस्कार दोस्तों, आज हम गर्मी में ठण्ड की मेहक के लिए एक स्पेशल रेसिपी बनाने वाले है. दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौनसी रेसिपी है तो दोस्तों आज हम कोल्ड कॉफ़ी बनाने वाले है. कोल्ड कॉफी गर्मी की गर्मी को मात देने का एक शानदार तरीका है, और यह नुस्खा गर्म दिन में अपने पसंदीदा पेय का आनंद लेना आसान बनाता है.
कॉफी के अलावा, यह नुस्खा दूध, बर्फ के टुकड़े, चीनी और वेनिला निकालने के लिए भी कहता है. दोस्तों इस पेय को ज्यादातर अगर किसी को नींद आ रही हो तो उसी नींद को भगाने के लिए कोल्ड कॉफ़ी का इस्तेमाल किया जाता है. दोस्तों यह २० से ४० की उम्र वाले नौजवानों को बेहद पसंदीदा पेय है. तो चलिए शुरू करते है हमारे आज के बेहतरीन रेसिपी के लिए.
कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
सामग्री | मात्रा |
ठंडा दूध | १ ग्लास |
इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर | २ टेबलस्पून |
चीनी | ३-४ टेबलस्पून |
वैनीला आईसक्रीम | १.५ स्कूप |
चॉकलेट सिरप | – |
कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि

कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए ग्राइंडिंग जार में १ ग्लास ठंडा दूध ले लेंगे.

फिर हम इसमें २ टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर डाल देंगे. और इसके ऊपर ही ३-४ टेबलस्पून चीनी डाल देंगे.

इसके ऊपर हम १.५ स्कूप वैनीला आईसक्रीम डाल देंगे. फिर इन सबको ग्राइंडिंग जार में ब्लेंड कर लेंगे.

उसके बाद सर्व्हिंग ग्लास को चॉकलेट सिरप से कोट कर लेंगे. फिर उसके बाद इसमें ब्लेंड किया हुआ दूध और बाकि मिश्रण को सर्व्हिंग ग्लास में डाल देंगे.

सर्व्ह करने के बाद हम सर्व्हिंग ग्लास के ऊपर वैनिला आईसक्रीम डाल देंगे. और उसके ऊपर कॉफ़ी पाउडर स्प्रिंकल कर दे. फिर आप देख सकते हो कैफ़े जैसी कोल्ड कॉफ़ी बनकर तैयार होगी.
इसे भी जरूर पढ़िये !
- २ मिनट में बनने वाला हेल्थी (Masala ThumbsUp Drink)
- घर पर बनाये तरबूज का ताजा जुईस
- आम पन्ना जुईस बनाने का बेहतरीन तरीका
- वर्जिन मोजिटो रेसिपी बनाने का आसान तरीका
- अंगूर और कीवी का टेस्टी जूस
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Cold Coffee Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes
