Contents
नमस्कार दोस्तों, आज हम बनाने वाले है सबसे नमकीन और सभीकी पसंदीदी रेसिपी फ्रेंच फ्राइज French Fries Recipe In Hindi. आपको एक प्रश्न जरूर पड़ा होगा की फ्रेंच फ्राइज को फ्रेंच फ्राइज क्यों कहते है? इससे आप सोच रहे होंगे की क्या यह रेसिपी फ़्रांस में बनती है नहीं दोस्तों यह बेल्जियम में बनती है. यह रेसिपी ज्यादासे ज्यादा लोग मैक्डोनाल्ड में कोक के साथ खाना पसंद करते है. दोस्तों यह मैक्डोनाल्ड जैसी फ्रेंच फ्राइज में आपको घर में बनाके दिखाऊंगा. तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के….

French Fries Recipe In Hindi
आवश्यक सामग्री
• आलू – ४-५
• नमक – १ टेबलस्पून
• चीनी – १ टेबलस्पून
• ऑइल
• ठंडा पानी
👉🏻 {शानदार} करंजी रेसिपी (दिवाली स्पेशल)
👉🏻 वेज हक्का नूडल्स रेसिपी (चाइनीस रेसिपी)
फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि (How To Make French Fries Recipes)
पहले तो हमें ४-५ बड़े आलू लेने है. और उसे फ्राइज के आकार में काटना है. फिर हमें एक बाउल में ठंडा पानी लेना है और उसमे १ टेबलस्पून नमक डालना है और १ टेबलस्पून चीनी डालना है. फिर उसे मिक्स करना है. फिर उसमे आलू डालना है फिर उसके बाद १०-१५ मिनट के लिए फ्रीजर में रखना है. फिर १0 से १५ मिनट बाद हमें फ्रीजर से निकालना है फिर उसके बाद उसे अच्छे से धोना है और ड्राई करना है.
जब आपके फ्राइज ड्राई हो जाये तो उसके बाद एक कढ़ाई तेल आपको गरम करना है. फिर उसमे फ्राइज डालना है और फिर १.५ – २ मिनट के लिए फ्राई करना है. सिर्फ उसे हलकी गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करना है. फ्राई होने के बाद इसे हम डीप फ्रीजर में २०-२५ मिनट के लिए रखेंगे. उसके बाद निकालके दूसरी बार हम उसे फ्राई करेंगे. अब उसे अच्छा गोल्डन ब्राउन (मैक्डोनाल्ड जैसा) होने तक फ्राई करना है. फिर इसमें नमक डालिये. फिर आपकी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी खाने के लिए तैयार है.
(फ्रेंच फ्राइज बनाने की वीडियो)
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (French Fries Recipe In Hindi) आपको पसंद आया होगा. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखे. धन्यवाद
हमारे वेबसाईट पर जरूर VISIT करना: www.DamdarRecipes.Com
5 thoughts on “{मैक्डोनाल्ड स्पेशल} फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाये घर में | French Fries Recipe In Hindi |”