Contents
आज हम फॉरेन की सबसे हटके और हेल्थी रेसिपी बनाने वाले है. जिसका नाम है फ्रेंच टोस्ट (French Toast Recipe). यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन रेसिपी होने जा रही है जो भारतीय खाना पकाने की मूल बातें सीखना चाहते हैं, और यह उन लोगों के लिए भी मददगार होगा जो देश में नए हैं. हम ऐसी सामग्री का उपयोग करते हैं जो भारत में किसी भी किराने की दुकान या बाजार में आसानी से मिल जाती है. इस रेसिपी को आप घर बैठे सिर्फ ५ मिनट में बना सकते हो. और अगर आपके घर कोई मेहमान या फिर रिश्तेदार आता है तो उन्हें भी यह रेसिपी खिला सकते हो. तो चलिए शुरू करते हमारे आज के दमदार रेसिपी के लिए.
फ्रेंच टोस्ट रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
सामग्री | मात्रा |
ब्रेड स्लाइसेस | ३ |
अंडे | २ |
नमक | १/३ टेबलस्पून |
बटर | १ टेबलस्पून |
दूध | २-३ टेबलस्पून |
शहद | 2 टेबलस्पून |
फ्रेंच टोस्ट रेसिपी बनाने की विधि
1) फ्रेंच टोस्ट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम १ बाऊल में दोनों अंडों को फोड़ना है. फिर हम उसके ऊपर नमक डाल देंगे.
2) फिर उसके ऊपर हम दूध डाल देंगे. और फिर इन सारे मिश्रणों को अच्छे से मिलाना है.
3) अगले स्टेप में हम पैन को गरम करना है और जैसे ही पैन गरम हो जाये हम उसमे १ टेबलस्पून बटर डाल देंगे।
4) अब हम ब्रेड के स्लाइसेस को अंडों के मिश्रण में DIP करना है. और फिर अच्छे से मिलाने के बाद उन ब्रेड के स्लाइसेस को पैन में रखना है.
5) फिर इन ब्रेड के स्लाइसेस को कुछ सेकंड पकने देंगे. और जैसे ही अंडे सेक होना शुरू हो जाये फिर हम उसे पलट देंगे.
6) और जैसे ब्रेड के स्लाइसेस का कलर ब्राउन हो जाये तो उसे पैन से बाहर निकालना है.
7) जैसे ही ब्रेड को बाहर निकाला तो हमें उसके ऊपर शहद डालना है. तो फिर आप देख सकते हो हमारा स्वादिष्ट और नमकीन फ्रेंच टोस्ट रेसिपी खाने के लिए तैयार है.
यह भी जरूर पढ़िये!
- सूजी का हेल्थी नाश्ता
- मेथी के पराठे बनाने का तरीका
- सुबह का हेल्दी नाश्ता
- १० मिनट में बनने वाला सुबह का नाश्ता
- प्याज का पराठा: बेस्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (French Toast Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes