Contents
नमस्कार दोस्तों, भारत में सबसे प्रसिद्ध और स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक मैगी आमलेट रेसिपी है. यह एक आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी है. यह एक ऐसी ब्रेकफास्ट रेसिपी है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. और दोस्तों इसे बनाना भी काफी आसान है. और आप सिर्फ अंदाजा लगाए मैगी और ऑमलेट अगर एक साथ है तो इसका मजा ही कुछ अलग होगा.
और इसे भी कुछ ही मिनटों में घर बैठे बना सकते हो. जिसे आप नाश्ते या रात के खाने में बना सकते हैं. यदि आप अन्य आसान व्यंजनों की तलाश में हैं, तो इस वेबसाइट के अन्य पेज देखें। आपको वहां बहुत सारी दिलचस्प भारतीय रेसिपी मिलेंगी, जिन्हें आप घर पर भी ट्राई कर सकते हैं.
मैगी आमलेट रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Ingredients For Maggi Omelette Recipe)
सामग्री | मात्रा |
मैगी नूडल पैकेट | १ पैकेट |
टेस्टमेकर | १ पैकेट |
फ्रेंच बीन्स | – |
प्याज | – |
गाजर | – |
टमाटर | – |
मिर्ची के परत | – |
नमक | स्वादअनुसार |
खाना पकाने का तेल | – |
मैगी आमलेट रेसिपी बनाने की विधि (How To Make Maggi Omelette Recipe)

मैगी और आमलेट का ब्रेकफास्ट बनाने के लिए सबसे पहले पैन में १ कप के करीब पानी गरम कर लेंगे.

और पानी में उबाल आने का Wait करना है. जैसे ही पानी में उबाल आ जाये उसमे हम १ पैकेट नूडल तोड़कर डालना है. और उसके बाद हम उसमे टेस्टमेकर डाल देंगे. (फिर इसे Medium फ्लेम पर २ मिनट पकाना है.)

२ मिनट बाद आप देख सकते हो हमारी मैगी बनकर तैयार होगी. फिर उस मैगी को थोडासा ठंडा होने के रखना है.

जैसे ही मैगी ठंडा हो जाये हम उसे मिक्सी बाउल में डाल देंगे. और इसके बाद हम इसमें उसमे सब्जिया डाल देंगे. उसके लिए हम पहले फ्रेंच बिन्स, प्याज, गाजर और टमाटर को डालना है.

फिर हम इसमें २ अंडे फोड़कर डालेंगे. फिर हम इसमें स्वाद के अनुसार नमक डाले, चिल्ली फलैक्स डाल देंगे. और फिर इन सभी मिश्रणों को अच्छे से मिलाना है.

और फिर दूसरी तरफ हम तवा को गरम करने के लिए रखना है. और उसके ऊपर हम थोडासा तेल डाल देगें.

और फिर जैसे ही हमारा तेल गरम हो जायेगा हम उसपर मैगी और अंडे का मिश्रण डाल देंगे.

और फिर हम इसे Medium फ्लेम पर १-२ मिनट पकाएंगे. और फिर १ मिनट बाद हम इसे Flip करेंगे. अब इसे २ मिनट और पकाना है.

फिर २ मिनट बाद आप देख सकते हो हमारा मैगी और ऑमलेट की ब्रेकफास्ट रेसिपी खाने के लिए तैयार है.
और इसे भी जरूर पढ़िये !
- पास्ता रेसिपी बनाने की विधि [Indian Style]
- चीज मैग्गी रेसिपी
- Egg White Omelette Recipe
- ब्रेकफास्ट स्पेशल थालीपीठ रेसिपी (हेल्थी नाश्ता)
- ५ मिनट में बनाये फ्रेंच टोस्ट रेसिपी (ब्रेकफास्ट स्पेशल)
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Breakfast Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes




