mirch ka pakora recipe in hindi

घर पर बनाये शानदार मिर्ची वड़ा रेसिपी

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, मिर्ची वड़ा रेसिपी भारतीय स्ट्रीट फूड की सबसे प्रसिद्ध रेसिपी है. इसे उत्तर भारतीय चाट के नाम से भी जाना जाता है. मिर्ची वड़ा रेसिपी एक बहुत ही आसान स्नैक रेसिपी है जो चाय या कॉफी के साथ अच्छी लगती है. ये हरी मिर्च और मसालों से बने होते हैं, पकी हुई और डीप फ्राई की जाती हैं.

ये किसी भी पार्टी या गेट-टुगेदर के लिए एक अच्छा ऐपेटाइज़र बनाते हैं. इस मसालेदार व्यंजन को लंच या डिनर के दौरान मुख्य भोजन के रूप में भी खाया जा सकता है. यह रेसिपी बच्चों को बेहद पसंद आती है. तो चलिए शुरू करते है हमारे आज के बेहतरीन स्नैक्स रेसिपी के लिए.

मिर्ची वड़ा रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Ingredients For Mirchi Vada Recipe)

सामग्रीमात्रा
मोटी हरी मिर्च२५० ग्राम
उबले हुए आलू
बेसन१ कप
प्याज२ टेबलस्पून
हरी मिर्च
धनिये के पत्ते२ टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर१/२ टेबलस्पून
हल्दी पाउडर१/४ टेबलस्पून
गरम मसाला पाउडर १/२ टेबलस्पून
बेकिंग सोडा१ पिंच
भुना हुआ जीरा पाउडर १/२ टेबलस्पून
मिश्रित आचार १ टेबलस्पून
चाट मसाला १/२ टेबलस्पून
आमचूर पाउडर १/२ टेबलस्पून
नमक स्वादअनुसार
तलने के लिए तेल

मिर्ची वड़ा रेसिपी बनाने की विधि (How To Make Mirchi Vada Recipe)

मिर्ची वडा रेसिपी

मिर्ची वड़ा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले मिर्च में का अंदर की बीज को निकालना है.

mirchi vada recipe hindi mai

फिर इन मिर्चियों के लिए Stuffing बनाएंगे. उसके लिए १ बाउल में ४ उबले हुए आलू को मैश करके डाल देंगे.

rajasthani mirchi vada recipe in hindi

उसके बाद हम इसमें २ टेब्लस्पून बारीक़ कटा हुआ प्याज, १ टेबलस्पून बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, १/४ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, १/४ टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर, १/२ टेबलस्पून आमचूर पाउडर, १/२ टेबलस्पून चाट मसाला पाउडर, १ टेबलस्पून नमक स्वाद के अनुसार, २ टेबलस्पून बारीक़ कटे हुए धनिया पत्ता डाल दे. और फिर इन सभी सब्जियों को अच्छे से मिला ले.

jodhpuri mirchi vada recipe in hindi

सबको अच्छे से मिलाने के बाद हम इसमें १/२ टेबलस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर और १ टेबलस्पून मिश्रित आचार डाल दे और दुबारा से अच्छे से मिलाले. फिर आप देख सकते हो हमारा आलू का मसाला बनकर तैयार होगा.

mirchi bada jodhpur recipe in hindi

उसके बाद इसी मसालों को मिर्ची के अंदर Stuff करना है. फिर हम इसे फ्राई कर लेंगे उसके पहले हम Battar तैयार कर लेंगे.

mirch pakora recipe in hindi

Battar के लिए हम १ डिश में १ कप बेसन, और बेसन में हम १/४ टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, १/४ टेबलस्पून हल्दी पाउडर, १/४ टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर, १ पिंच बेकिंग सोडा, १ टेबलस्पून नमक, १/२ कप पानी डाल दे. और फिर इन सारे मिश्रणों को अच्छे से मिला दे.

mirchi pakora recipe in hindi

उसके बाद हम उस बत्तर में Stuffing की हुई मिर्चियों को डालेंगे.

mirchi pakoda recipe in hindi

और फिर उसके बाद उसे रोल करके गरम तेल में फ्राई करने के लिए डाले.

mirchi vada recipe

फिर आप देख सकते हो हमारी स्वादिष्ट और मजेदार मिर्ची वड़ा रेसिपी बनकर तैयार है.

इसे भी जरूर पढ़िये !

पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया

तो दोस्तों आशा करता हु, की (Mirchi Vada Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद

हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page

और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes

Summary
recipe image
Recipe Name
mirchi vada recipe
Author Name
Published On
Average Rating
51star1star1star1star1star Based on 1 Review(s)

Spread the love

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.