Contents
नमस्कार दोस्तों, आज हम जो रेसिपी बनाने वाले है वह रेसिपी हमारे सेहत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. जो की प्रोटीन, विटामिन्स से भरपूर है. और में सबको कहना चाहूंगा की ऐसी रेसिपी आप घर पर जरूर बनाकर खाये. और इन रेसिपियों को खाने का मजा ही कुछ और है. आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौनसी रेसिपी की बात हो रही है तो में कहना चाहूंगा की आज हम मुंबई की स्पेशल सैंडविच रेसिपी बनाने वाले है. और दोस्तों इसे बनाना काफी आसान है इसे घर बैठे कभी भी बना सकते हो. और इसका जो टेस्ट है वह सबसे हटके टेस्ट है. तो चलिए शुरू करे है हमारे आज के रेसिपी के लिए….
सैंडविच रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
सामग्री |
ब्रेड |
खीरा |
शिमला मिर्च |
टमाटर |
हरी चटनी |
टमाटर की चटनी |
चाट मसाला पाउडर |
नमक |
मक्खन |
चीज़ स्लाइसेस |
सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि

सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले हम हरी चटनी बनाएंगे. उसके लिए ग्राइंडिंग जार में हम ३ लहसुन, ३ हरी मिर्च, धनिया पत्ता इसके साथ हम डाल देंगे २-३ Ice Cubes और १ टेबलस्पून नींबू का रस, १/२ टेबलस्पून नमक डाल देंगे और इसके बाद जार का ढक्कन बंद कर देंगे. फिर आप देख सकते हो हमारी हरी चटनी बनकर तैयार है.

अब हम चलते है सैंडविच बनाने के प्रोसेस में उसके लिए हम ३ ब्रेड के स्लाइसेस लेंगे. उसके बाद हम उसी ३ ब्रेड के स्लाइसेस के बटर लगाएंगे. और उसके बाद ब्रेड के ऊपर हरी चटनी डालकर उसे Spread करना है.

फिर हम उसके ऊपर खीरा और शिमला मिर्च रख देंगे. और उसी के ऊपर चाट मसाला और नमक डाल देंगे.

और अब हम इसके ऊपर चीज़ की स्लाइस रख देंगे. और उसके ऊपर ब्रेड की एक स्लाइस रख देंगे.

अब वापिस उस ब्रेड के स्लाइस पर बटर लगाएंगे. और उसके बाद टमाटर केचप लगाएंगे. और उसी के ऊपर टमाटर की स्लाइसेस और चाट मसाला, नमक, और उसके ऊपर एक चीज की स्लाइस, फिर हम इसके ऊपर दुबारा से ब्रेड रख देंगे.

अब हमें इसे ब्राउन होने तक टोस्टर में टोस्ट करना है. फिर आप देख सकते हो हमारी शानदार और स्वादिष्ट सैंडविच रेसिपी खाना के लिए तैयार है.
यह भी जरूर पढ़िये!
- घर पर बनाये स्वादिष्ट हेल्थी पिज़्ज़ा रेसिपी
- पनीर नगेट्स रेसिपी
- [Restaurant Style] व्हेज चीज सैंडविच रेसिपी
- व्हेज चाइनीज नूडल्स रेसिपी
- पनीर रोल रेसिपी बनाने का आसान तरीका
- स्वादिष्ट क्रिस्पी वेज कटलेट रेसिपी
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Sandwich Recipe In Hindi) आपको पसंद आया होगा. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes