Contents
नमस्कार दोस्तों, आज हम स्नैक्स रेसिपी बनाने वाले है. जिसे सभी बेहद पसंद करते है. और यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौनसी रेसिपी है तो दोस्तों कहना चाहूंगा की आज हम वेज क्लब सैंडविच रेसिपी बनाने वाले है. जिसपर चीज़, ब्रेड और अन्य सब्जियां होगी. और अगर आप इसे पूरा खा ले तो तो आपको खाना भी खाने का मन नहीं होगा. क्यूंकि यह इतना ज्यादा टेस्टी है. और आश्चर्य की बात यह है की इसे आप सिर्फ ५ मिनट में बना सकते हो. तो चलिए शुरू करते है हमारे आज के हटके स्नैक्स रेसिपी के लिए.
वेज क्लब सैंडविच रेसिपी बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
सामग्री | मात्रा |
ब्रेड स्लाइस | ६ |
प्याज | १/४ कप |
गाजर | १/४ कप |
शिमला मिर्च | १/४ कप |
हरी मिर्च | १ |
मेयोनिज | ३ टेबलस्पून |
टमाटर केचप | ४ टेबलस्पून |
मिर्ची के परत | १ टेबलस्पून |
ओरिगैनो | १/२ टेबलस्पून |
काली मिर्च पाउडर | १/४ टेबलस्पून |
चाट मसाला पाउडर | १/२ टेबलस्पून |
नमक | स्वाद अनुसार |
मक्खन | ३ टेबलस्पून |
खीरा | – |
टमाटर | – |
प्याज | – |
वेज क्लब सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि

वेज क्लब सैंडविच रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम १ बाउल में १ बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, १/४ कप शिमला मिर्च, १/४ कप गाजर, १/४ कप प्याज इसी के साथ १ टेबलस्पून मिर्ची के परत, १ टेबलस्पून ओरिगैनो, १/४ टेबलस्पून चाट मसाला पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक और इसी के साथ इसके ऊपर ३ टेबलस्पून मेयोनिज डालकर सभी मिश्रणों को अच्छे से मिलाले. और अच्छे से Stuffing तैयार कर ले.

उसके बाद हमने Stuff किये Mixture को १ ब्रेड के ऊपर डालेंगे.

फिर हम और १ ब्रेड लेंगे और उसके ऊपर टमाटर केचप लगाएंगे. और फिर हमने जिसपर टमाटर केचप लगाया है उसके ऊपर ककड़ी, टमाटर, और प्याज लगाएंगे. और इसके ऊपर हम डाल देंगे थोडासा Chilli Flakes, चाट मसाला और नमक. और इसके ऊपर हम चीज का स्लाइस रख देंगे.

उसके ऊपर इस स्लाइस को Stuff किये हुए ब्रेड के ऊपर रख देंगे.

और फिर इसके ऊपर और एक ब्रेड की स्लाइस रख लेंगे.

और फिर इसके बाद १ तवे के ऊपर २-३ टेबलस्पून बटर डालकर इसे उसके ऊपर रख दे. और आप इसे High फ्लेम पर टोस्ट ना करे.

फिर जैसे ही ब्रेड को हल्कासा ब्राउन कलर आजाये. तो फिर इसे बाहर निकालना है. फिर आप देख सकते हो हमारा स्वादिष्ट वेज क्लब सैंडविच रेसिपी खाने के लिए तैयार है.
यह भी जरूर पढ़िये!
- सर्दियों में बनाये शानदार मटर कचोरी
- (गुजरात स्पेशल) घर पर बेहतरीन ढोकला बनाने की रेसिपी
- सिर्फ २ चीजों से बनाये आलू का टेस्टी नाश्ता
- बर्गर स्टाईल अंडा पाव कैसा बनाये ?
- घर पर बनाये स्वादिष्ट हेल्थी पिज़्ज़ा रेसिपी
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हु, की (Baingan Bharta Recipe) आपको पसंद आयी होगी. तो अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और हमे निचे कमेंट करके बता दीजिये अगला टॉपिक आपको कौनसे विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे. धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज पर भी Join करे:- Damdar Recipes Facebook Page
और ऐसे ही नई नई रेसिपी को देखने के लिए हमारे वेबसाईट पर जरूर आते रहना: Damdar Recipes





